हम भारत से भले हार जाएं लेकिन वर्ल्ड कप जीतना चाहिए, पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस केवल भारत को हराने पर नहीं है, बल्कि हम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। शादाब खान के मुताबिक पाकिस्तान की टीम भले ही भारत से हार जाए लेकिन वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-1 के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच भी हैदराबाद के मैदान पर ही आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2 टीम के खिलाफ खेला जाएगा।

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो फिर दोनों देशों के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम को हार ना मिले। इसी वजह से दोनों ही टीमों पर काफी दबाव रहता है।

हमारा फोकस सिर्फ भारत पर नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड कप पर है - शादाब खान

हालांकि शादाब खान के मुताबिक पाकिस्तान की टीम का फोकस केवल इंडिया के मैच पर ही नहीं है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट पर टीम फोकस बनाए हुए है। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान शादाब खान ने कहा,

भारत के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है और दबाव भी काफी रहता है। खासकर भारत के होम ग्राउंड में और भी दबाव होगा। हालांकि फोकस केवल भारत को हराने की बजाय वर्ल्ड कप पर होना चाहिए। भारत को हराने से कोई फायदा नहीं होगा अगर हम वर्ल्ड कप ही ना जीत पाएं। अगर हम भारत से हार जाएं और वर्ल्ड कप जीत जाएं तब भी सही होगा।

आपको बता दें कि भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। अभी तक वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सात बार पाकिस्तानी टीम को हरा चुकी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment