पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपने पोंटेशियल के हिसाब से नहीं खेल पाए और इसका असर टीम के परफॉर्मेंस पर भी देखने को मिला। शादाब खान ने माना कि वो उम्मीदों के हिसाब से खेल नहीं दिखा पाए।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है।
मैंने गेंद से बिल्कुल भी अच्छा खेल नहीं दिखाया - शादाब खान
शादाब खान की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा। वो ना तो गेंद से और ना ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाए। इसी वजह से उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई और उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया गया। शादाब खान ने इसको लेकर कहा,
मैंने अपने आपको निराश किया है। एक गेंदबाज के तौर पर मैं अपने पोटेंशियल के हिसाब से नहीं खेल पाया और इससे टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ा। आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम सेमीफाइनल से बाहर हो चुके हैं और इससे कोच, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और हर कोई काफी निराश है। जब टूर्नामेंट का आगाज होता है तो फिर हमें तीनों ही डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत होती है। एक टीम के तौर पर हम मॉर्डन-डे क्रिकेट नहीं खेल पाए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में भी इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया। यही वजह है कि टीम की काफी आलोचना हो रही है।