ICC Women's T20 World Cup 2020- हार के बाद रो पड़ीं शैफाली वर्मा, फोटो हो रही है वायरल 

C redit: T20 world cup twitter
C redit: T20 world cup twitter

मेलबर्न में खेले गए भारतीय महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई थी। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देकर भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जरूर करेगी। लेकिन इन सबके बीच ये उम्मीदें उस वक्त टूट गई जब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से हरा दिया। वहीं इस हार से जहां पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम काफी इमोशनल नजर आई, तो वहीं शैफाली वर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उनकी ये फोटो अब काफी वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही खुशी से झूमने लगे फैंस, देखिए वायरल वीडियो

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम पहली बार पहुंची थीं। जहां 16 साल की शैफाली वर्मा से एक अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन वो महज 2 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठी। वहीं भारत ये मैच 85 रनों से हार गया, जिसके बाद शैफाली अपने आंसू रोक नहीं पाई और वो रो पड़ीं। ये फोटो टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई, जो वायरल हो रही है। वहीं हार के बाद बाकी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें दिलासा दिया।

शैफाली वर्मा काफी कम उम्र की खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके परफॉर्मेंस से ये बिलकुल नहीं झलकता। इस वर्ल्ड कप में शैफाली ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, वो फाइनल मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहीं। इस टूर्नामेंट की 5 पारियों में उनके बल्ले से 163 रन निकले। उनसे उम्मीद थी कि वो फाइनल मैच में भी कमाल करेंगी, लेकिन वो महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गईं। फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में शैफाली के पिता संजीव वर्मा भी पहुंचे थे। साथ ही इस फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोग पहुंचे थे।

Quick Links