Shafali Verma hat trick in Domestic Cricket : वुमेंस प्रीमियर लीग के बाद अब भारतीय महिला खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने में बिजी हो गई हैं। कई सारी खिलाड़ी इस वक्त वुमेंस अंडर-23 टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा और कर्नाटक के बीच टूर्नामेंट का प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा की कप्तानी शेफाली वर्मा कर रही थीं, जो हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हुई नजर आई थीं। शेफाली वर्मा ने इस मुकाबले में बल्ले से नहीं बल्कि गेंदबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने हैट्रिक विकेट लेकर धमाल मचा दिया।
शेफाली वर्मा ने हैट्रिक लेकर किया बड़ा कारनामा
शेफाली वर्मा की अगर बात करें तो वो एक बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइम गेंदबाजी करती हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ 12 विकेट दर्ज हैं लेकिन अंडर-23 प्रतियोगिता में उन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने पहली पारी के 44वें ओवर के दौरान पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो विकेट लिए। इसकी वजह से वो हैट्रिक पर आ गईं। इसके बाद जब वो अगले ओवर में फिर गेंदबाजी के लिए आईं तो फिर पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया और अपना हैट्रिक पूरा किया। शेफाली वर्मा ने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का नतीजा ही था कि कर्नाटक की टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 217 रन बनाकर आउट हो गई।
शेफाली वर्मा की टीम ने दर्ज की आसान जीत
निकी प्रसाद कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रही हैं। कर्नाटक के लिए मिथाली विनोद ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा बल्लेबाजी में कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं। वो 12 गेंद पर 8 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि इसके बावजूद हरियाणा ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोनिया मेंढिया ने 79 गेंद पर 66 और तनीषा ओहलान ने 77 गेंद पर 77 रन बनाकर टीम को 42वें ओवर में ही टारगेट तक पहुंचा दिया।
आपको बता दें कि शेफाली वर्मा हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग में खेलती हुई नजर आई थीं। यहां पर उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था।