बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इबादत हुसैन को टेस्ट टीम में जबकि शफीउल इस्लाम को वनडे टीम में चुना गया है। शफीउल इस्लाम की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। तस्कीन को पिछले सप्ताह बीपीएल मैच के दौरान बाएं टखने (एंकल) में चोट लगी थी, जिस कारण वह कम से कम 6 हफ्ते तक खेल नहीं पायेंगे।
वहीं तेज गेंदबाज शफीउल ने अक्टूबर 2016 से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। इस बीच उन्होंने केवल दो टेस्ट मैच और एक टी20 ही खेला है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग' के वर्तमान संस्करण में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। बीपीएल के इस सत्र में उन्होंने 22.20 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनकी दो वर्ष बाद बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है। 29 वर्षीय शफीउल लंबे समय से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के नजर में रहे हैं, लेकिन खुद को टीम में स्थापित करने में असफल रहे हैं।
पच्चीस वर्षीय इबादत हुसैन का टीम में चयन होना चौंकाने वाला नहीं है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वह निरन्तर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने क्रिकबज़्ज़ से कहा "हमने अनुभव के कारण शफीउल को टीम में चुना जबकि हमने इबादत की गति और हालिया प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया है।मुझे पूरा यकीन है कि दोनों खिलाड़ी इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे।'
गौरतलब है कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा।
वन-डे टीम
मशरफे मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, रूबेल होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, सब्बीर रहमान, नईम हसन, शफीउल इस्लाम।
टेस्ट टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इक़बाल, शदमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायद, सैयद खालिद अहमद, नईम हसन,इबादत हुसैन।
Get Cricket News In Hindi Here.