शाहीन अफरीदी को शादाब खान ने किया ट्रोल, ट्विटर पर हुई दोनों की मजेदार बातचीत 

शाहीन अफ्रीदी और शादाब खान के ट्विटर पोस्ट
शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने मजेदार बातचीत की

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत हुई है। तस्वीरों के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को ट्रोल किया। ट्विटर पर दोनों के पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं और इस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी भी जवाब दे रहे हैं जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

दरअसल, शादाब खान ने शाहीन की एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की। इस तस्वीर में शाहीन एक मैच के दौरान गेंद को काफी ध्यान से देखते हुए नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ उनके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा। शादाब ने लिखा,

कभी मुझे भी ऐसे देखो जैसे बॉल को देख रहे हो। वेलकम बैक शाहीन।
Kabhi mujhe bhi esay dekho jesay ball ko dekh rahe ho. Welcome back @iShaheenAfridi https://t.co/4NguQ5HKQE

शाहीन ने भी इसका शानदार जवाब दिया। उन्होंने भी अपने अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में उनके साथ शादाब भी मौजूद थे। शाहीन इस तस्वीर में शादाब की ओर देख रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

कुछ कह रहे थे आप शैडी?
Kuch keh rahe thay aap Shaddy? 😇 https://t.co/0erhJA0QuK

शाहीन के इस पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी हारिस रउफ ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि यह कह रहा था कि कैसे कर लेते हो यह सब।

वहीं, शादाब के पोस्ट पर हसन अली ने भी मजेदार कमेंट किया। उन्होंने एक तस्वीर कमेंट पर शेयर की जिसमें वो और शादाब नजर आ रहे थे और वह खुद शादाब की ओर देख रहे थे। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा

हम देख लेते हैं आपको।

ट्विटर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वो इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, शाहीन के चोटिल होने के बाद उनकी वापसी पर भी फैंस काफी खुश हैं।

बता दें, शाहीन लम्बे समय से चोट के कारण टीम से बाहर थे। आज उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका लेकिन अपने पसंदीदा खिलाड़ी को फॉर्म में देख उनके फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment