वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने बुधवार शाम 8 बजे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान पाकिस्तान टीम का जमकर स्वागत हुआ और फैंस पाकिस्तानी प्लेयर्स की झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमे रहे। पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस तरह के स्वागत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने काफी तारीफ की।
सात साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर पहुंची है। इससे पहले साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था। पाकिस्तान टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।
शाहीन शाह अफरीदी ने भव्य स्वागत पर किया खुशी का इजहार
वहीं भारत पहुंचने पर पाकिस्तान टीम का जिस तरह से जोरदार स्वागत हुआ उससे टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी काफी खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशी का इजहार किया और कहा कि अभी तक भारत में हमारा काफी अच्छा स्वागत हुआ है। आप भी देखिए उनका ये सोशल मीडिया स्टे्टस।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इससे पहले भारत का दौरा किया था। इन दो खिलाड़ियों का नाम मोहम्मद नवाज़ और सलमान आगा है। नवाज़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से भारत आए थे, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। वहीं सलमान चैंपियंस लीग टी20 खेलने के लिए साल 2014 में भारत आए थे। इन दो खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कोई भी खिलाड़ी पहले कभी भारत नहीं आया था।