Most Runs in an ODI Match : ट्राई नेशन सीरीज के तहत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इस मैच में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की काफी धुनाई हुई। इसी वजह से अफरीदी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो पाकिस्तान की धरती पर एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं।
हम आपको बताते हैं कि वो 2 गेंदबाज कौन-कौन से हैं जिन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं।
2.सोहेल तनवीर - 87 रन vs इंडिया
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर हैं। जुलाई 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में एशिया कप का 10वां मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। भारत की तरफ से कप्तान एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी 58 रन बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर की जमकर पिटाई हुई थी। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 87 रन दे दिए थे और मात्र एक ही विकेट वो ले पाए थे। पाकिस्तानी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में वो पाकिस्तानी गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं।
1.शाहीन शाह अफरीदी - 88 रन vs न्यूजीलैंड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई नेशन सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी दिग्गज शाहीन अफरीदी की काफी धुनाई हुई। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 88 रन दे दिए और 3 विकेट लिए। अब शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तानी सरजमीं पर एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम यह शर्मनाक आंकड़ा दर्ज हो गया है। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट जरूर लिए लेकिन आखिर के ओवरों में उनकी काफी पिटाई हुई। इसी वजह से यह अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है।