शाहीन अफरीदी के करीब भी नहीं हैं जसप्रीत बुमराह, पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

Nitesh
Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी जितने बेहतर गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह उतने बेहतर नहीं हैं। रज्जाक के मुताबिक बुमराह, अफरीदी के आस-पास भी नहीं हैं।

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। हालांकि 2022 के एशिया कप से वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने वापसी की थी और बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन इस दौरान वो एक बार फिर चोटिल हो गए थे। बुमराह की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो भी एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी वो बाहर हो गए थे।

शाहीन अफरीदी ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं - अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक इवेंट से इतर मीडिया से बातचीत में कहा, 'शाहीन अफरीदी की अगर बात करें तो वो जसप्रीत बुमराह से ज्यादा बेहतर हैं। बुमराह अब शाहीन के करीब भी नहीं हैं।'

इससे पहले भी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, 'मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ खेला है। इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे हैं और मैं आसानी से उनके खिलाफ अटैक कर सकता हूं और चौके-छक्के लगा सकता हूं।'

अफरीदी की अगर बात करें तो इस वक्त वो रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उनके पीएसएल तक वापसी की उम्मीद है। वहीं जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए वापसी की संभावना है। उसके बाद अगर वो पूरी तरह से फिट रहे तो फिर आईपीएल के अगले सीजन में भी खेल सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बुमराह का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी है।

Quick Links