भारत की तरह पाकिस्तान में भी इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के तीन खिलाड़ियों के घर शादी की शहनाई बजी। इस बीच शुक्रवार (3 फरवरी) को टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बड़ी बेटी अंशा से निकाह किया। निकाह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि शाहीन और अंशा के निकाह को लेकर लम्बे समय से चर्चा चल रही थी। इस निकाह में उनके करीबियों के साथ टीम के कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे। तेज गेंदबाज शाहीन और अंशा ने अपने परिवार की मौजूदगी में कराची में निकाह किया। जियो न्यूज़ के मुताबिक शाहीन और अंशा की मेहंदी सेरेमनी गुरुवार रात को आयोजित हुई थी।
निकाह के तुरंत बाद, एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया जिसमें बाबर आजम, शादाब खान, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और नसीम शाह के साथ स्क्वैश के दिग्गज जहांगीर खान भी शामिल हुए। वहीं मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ ने वीडियो सन्देश के जरिये शाहीन को निकाह के लिए बधाई दी।
गौरतलब है कि बाएं हाथ के गेंदबाज का परिवार दो दिन पहले ही निकाह से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कराची पहुंच गया था। शाहीन और अंशा की सगाई लगभग दो वर्ष पहले हुई थी।
पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में खेलते नजर आएंगे शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिछले लम्बे समय से अपनी घुटने की चोट से परेशान थे। इस चोट के चलते वह 2022 एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने वापसी की थी लेकिन फाइनल मुकाबले में एक बार फिर शाहीन चोटिल हो गए। इस वजह से अफरीदी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए थे। लेकिन 22 वर्षीय यह तेज गेंदबाज अब पूरी तरह से फिट हो गया है और पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सत्र में खेलता हुआ नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 13 फरवरी से होगी। शाहीन पीएसएल में डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलदंर्स की अगुवाई करेंगे।