'हम अनफिट नहीं हैं हमें नजर लग गई है'- शाहीन अफरीदी का मजेदार वीडियो वायरल 

Ankit
शाहीन अफरीदी ने दिया मजेदार बयान
शाहीन अफरीदी ने दिया मजेदार बयान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टी20 वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे। वह फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे, जिसके चलते फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें हारिस रउफ (Haris Rauf) भी चोटिल हो गए हैं।

रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में रउफ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में रउफ चोटिल हो गए, जिसके चलते वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की और 78 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ऐसे में अफरीदी और रउफ के रूप में पाकिस्तान के दो प्रमुख तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं।

इस बीच शाहीन अफरीदी ने एक मजेदार बयान दिया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने कहा, 'हम अनफिट नहीं हैं हमें नजर लग गई है।'

उनकी इस बात पर वहां मौजूद लोग खूब ठहाका लगाकर हंसते हैं। अफरीदी के साथ उस वीडियो में रउफ भी नजर आ रहे हैं। अफरीदी आगे उम्मीद जताते हुए कह रहे हैं कि वह और रउफ जल्द ही फिट होकर मैदान में वापसी करेंगे।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद अपने टीम प्रबंधन से नाखुश नजर आए हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों का सही से ख्याल नहीं रख पा रहा है, जिसके चलते टीम के प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, 'एक बार जब वे एक गेंदबाज को पकड़ लेते हैं तो उसे टी20, वनडे और टेस्ट सब में खिलाते हैं।'

आकिब जावेद ने आगे कहा कि हारिस रउफ को टेस्ट टीम में मौका नहीं देना चाहिए था क्योंकि वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप के लिए उतने तैयार नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now