शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खुद को नहीं खिलाए जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्ट मैच से दिया गया रेस्ट
शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्ट मैच से दिया गया रेस्ट

पाकिस्तान ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को ड्रॉप कर दिया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर शाहीन अफरीदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी के मुताबिक उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है, ताकि उन्हें कोई इंजरी ना होने पाए।

शाहीन शाह अफरीदी ने पहले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था। पहले मैच में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जरूर उन्होंने चार विकेट लिए थे। हालांकि जब उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली तब उन्हें तीसरे मुकाबले से रेस्ट दे दिया गया। पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच में साजिद खान को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर शामिल किया। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में हसन अली, मीर हमजा और आमिर जमाल को खिलाया गया है।

मेरे वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है - शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान को 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलना है और शायद इसी वजह से अफरीदी को तीसरे मुकाबले में नहीं खिलाया गया। उन्होंने इसको लेकर कहा,

मैंने दो गेम खेले थे और बहुत सारे ओवर्स डाले थे। टीम मेरा वर्कलोड मैनेज कर रही है। मेडिकल टीम और टीम मैनेजमेंट ने इसी वजह से मुझे रेस्ट दिया है। अगर पाकिस्तान टीम की फील्डिंग अच्छी होती तो मैं और भी विकेट लेता। एक टीम और एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमने अपना बेस्ट दिया था लेकिन रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं रहा।

आपको बता दें किमेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया था। चौथे दिन 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज जीत चुकी है और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला सम्मान बचाने की लड़ाई है।

Quick Links