पाकिस्तान (Pakistan Team) के पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि उनके सब्र की परीक्षा ना ली जाए और ये दिखाने के लिए मजबूर ना किया जाए कि वो कितने निर्दयी हो सकते हैं।
शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से महज एक सीरीज के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह दोबारा बाबर आजम की नियुक्ति की गई। बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के कप्तान थे लेकिन टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। हालांकि अब बाबर आजम दोबारा कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं।
मैं एक लिमिट तक बर्दाश्त कर सकता हूं - शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी को लेकर इस वक्त काफी बयान आ रहे हैं और इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। अफरीदी ने कहा,
मुझे कभी भी उस पोजिशन में मत डालो जहां पर मुझे ये दिखाना पड़े कि मैं कितना निर्दयी और निष्ठुर हो सकता हूं। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो। मैं एक लिमिट तक आपके लिए सबसे दयालु और स्वीट इंसान हूं। एक बार लिमिट क्रॉस हो जाने पर आप मुझसे वो सारी चीजें देखोगे जो कोई सोच भी नहीं सकता है।
आपको बता दें कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने हाल ही में कहा था कि बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी के बीच चाहे कितनी भी दोस्ती क्यों ना हो लेकिन बाबर ने दोबारा कप्तान बनके अफरीदी से बदला लिया है।