पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पूरी तरह से फिट नहीं थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें खिलाया गया। रमीज राजा के मुताबिक इस तरह के बेहतरीन प्लेयर्स के लिए आप रिस्क लेते हैं।
शाहीन अफरीदी की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो एशिया कप में नहीं खेल पाए थे और उनके टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने पर संशय था। हालांकि बाद में खबर आई कि अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वर्ल्ड कप में खेलेंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में भी हिस्सा लिया लेकिन अपने पूरे लय में नहीं दिखे। पाकिस्तान की हार के बाद अफरीदी के फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे।
अफरीदी 100 प्रतिशत फिट नहीं थे - रमीज राजा
अब रमीज राजा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि अफरीदी को हाफ-फिट होने के बावजूद खिलाया गया था। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
शाहीन अफरीदी 100 प्रतिशत फिट नहीं थे। मेरा मानना है कि हमने शुरूआत में 10-15 दिन बर्बाद कर दिए थे। हालांकि वर्ल्ड कप में इस तरह के प्लेयर्स के साथ आपको चांस लेना ही होता है। अगर आपका बेस्ट प्लेयर 75 प्रतिशत भी फिट है तो फिर इन टूर्नामेंट्स में चांस लेना होता है। इमरान खान ने 1992 के वर्ल्ड कप में यही किया था। वो चोटिल कंधे के साथ बॉलिंग कर रहे थे। यहां तक कि उस वक्त जावेद मियांदाद भी पूरी तरह फिट नहीं थे। शाहीन अफरीदी खुद खेलना चाहते थे। वो एक सुपरस्टार बॉलर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह की कोशिश उन्होंने की उसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा था। इंजरी से वापस लौटने के बावजूद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।