Shaheen Afridi set to become father: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों कुछ भी अच्छा होता नजर नहीं आ रहा है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को लगातार दो वर्ल्ड कप में करारी हार का सामना करना पड़ा। वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बाबर ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी थी, जिसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शाहीन से कप्तानी छीन ली गई और बाबर को फिर से कप्तान बना दिया गया। इस बीच बाबर और शाहीन के रिश्ते को लेकर कई बातें सामने आने लगीं। वहीं, इस तेज गेंदबाज पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं। इस बीच शाहीन के लिए एक अच्छी खबर सामने निकलकर आ रही है। शाहीन के घर आएगी खुशखबरी View this post on Instagram Instagram Postपाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पापा बनने वाले हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि क्रिकेटर की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। शाहीन ने पिछले साल ही अंशा अफरीदी से शादी की थी। अंशा पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं। ऐसे में शाहिद अफरीदी नाना बनने वाले हैं। शाहीन ने फरवरी 2023 में कराची में शादी की थी।शाहीन को मिल सकता है रेस्टइस बीच पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने शाहीन अफरीदी को रेस्ट देने की भी पेशकश की है, ताकि वें इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता सके। दरअसल, पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 21 अगस्त से दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आयोजन रावलपिंडी और कराची में किया जाएगा। हालांकि अभी तक सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि शाहीन यह सीरीज मिस कर सकते हैं। वहीं, टीम में कप्तानी को लेकर भी विवाद जारी है। यह भी एक कारण हो सकता है कि शाहीन इस सीरीज को मिस करना चाहते हों। हालांकि, मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स हैं कि शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तभी होगा जब टीम आएगी और प्रेस कांफ्रेंस में चीजों को स्पष्ट रूप से बताया जाएगा।