शाहीन अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले मुझे कॉल करके कहा था कि मैं दबाव में हूं, पूर्व ऑलराउंडर का बयान

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी दबाव में थे और उन्होंने मुझे कॉल किया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा काफी हाई-वोल्टेज होता है। पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर होती हैं। दोनों ही टीमों के ऊपर इस मैच को जीतने का काफी दबाव होता है और यही वजह है कि हर एक खिलाड़ी के ऊपर काफी प्रेशर होता है।

मैंने शाहीन शाह अफरीदी को मैच से पहले अहम सलाह दी थी - शाहिद अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दबाव में थे और इसका खुलासा शाहिद अफरीदी ने किया है। उन्होंने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले शाहीन ने मुझे वीडियो कॉल किया और कहा कि वो थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं। हमने करीब 11-12 मिनट तक बात की। मैंने उन्हें कहा कि अल्लाह ने आपको मौका दिया है और जाकर परफॉर्म कीजिए। अगर आप विकाट निकालेंगे तो हीरो बन जाएंगे और उसने वैसा ही किया।

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में जबरदस्त घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर बड़ा झटका दिया था और उसके बाद एक बेहतरीन गेंद पर केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी विकेट निकाला था। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के बदौलत ही पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत को वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में हराने में कामयाब रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता