वर्ल्ड कप में ये दो तेज गेंदबाज मचा सकते हैं तबाही, वकार यूनिस ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

India v Pakistan - Asia Cup
India v Pakistan - Asia Cup 2023

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बताया कि आगामी वर्ल्ड कप में वो कौन से ऐसे गेंदबाज हैं जो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। वकार यूनिस के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ऊपर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सबकी निगाहें होंगी।

शाहीन शाह अफरीदी की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय से वो काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वो नई गेंद से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने इंजरी के बाद वापसी करते हुए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। एशिया कप में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था।

शाहीन अफरीदी नई गेंद से काफी प्रभावशाली होंगे - वकार यूनिस

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वकार यूनिस से पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप में सबसे बेस्ट गेंदबाज कौन हो सकता है। इस सवाल के जवाब में वकार ने दो गेंदबाजों का नाम लिया। उन्होंने कहा,

कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस वक्त वनडे क्रिकेट में अपना आतंक फैलाकर रखा है। एशिया कप में जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की और उसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर हैं। शाहीन की जो गेंद अंदर आती है वो काफी प्रभावशाली होती है। इसलिए मैं एक गेंदबाज का चयन नहीं कर सकता। मेरे लिए शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह वो दो तेज गेंदबाज होंगे जिनके ऊपर निगाहें होंगी।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने बुधवार शाम 8 बजे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान पाकिस्तान टीम का जमकर स्वागत हुआ। शाहीन शाह अफरीदी इस तरह के स्वागत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने काफी तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशी का इजहार किया और कहा कि अभी तक भारत में हमारा काफी अच्छा स्वागत हुआ है।

Quick Links