बुधवार को बाबर आज़म (Babar Azam) ने बड़ा फैसला लेते हुए, तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। इसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए कप्तानों की घोषणा कर दी। टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद और टी20 में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। अफरीदी ने कप्तानी मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह बहुत सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म की काफी आलोचना हो रही थी और माना जा रहा था कि उनको कप्तानी से हटाया जा सकता है। इससे पहले उन्होंने खुद ही तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। पाकिस्तान टीम का भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच पाई। इस दौरान उसे अफगानिस्तान से भी करारी हार का सामना करना पड़ा था।
शाहीन शाह अफरीदी की टी20 कप्तान बनाये जाने के बाद गुरुवार को पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
मैं अपनी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित और रोमांचित हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्रशंसकों को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं टीम भावना को बनाए रखने और क्रिकेट के मैदान पर हमारे देश का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। हमारी सफलता एकता, विश्वास और अथक प्रयास में निहित है। हम सिर्फ एक टीम नहीं हैं; हम एक भाईचारा हैं, एक परिवार हैं।
शाहीन अफरीदी को अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी नेतृत्व क्षमता बखूभी साबित की है। उनकी अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ने 2022 और 2023 में लगातार दो बार ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। अब देखना होगा कि राष्ट्रीय टीम का उनकी अगुवाई में कैसा प्रदर्शन रहता है।