पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दिग्गज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का पेस कम होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि अफरीदी चोटिल हैं और इसी वजह से उनकी गति वैसी नहीं रही है। हालांकि शाहिद अफरीदी इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उनका मानना है कि अफरीदी इंजरी का शिकार नहीं हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक दो टेस्ट मैचों में शाहीन अफरीदी उतना ज्यादा विकेट नहीं ले पाए, जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी। इसके अलावा वो अपनी उस खतरनाक पेस से बॉलिंग भी नहीं कर पाए, जिसके लिए जाने जाते थे। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि अफरीदी चोटिल हैं और इसी वजह से वो अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
शाहीन अपनी जिम्मेदारी समझते हैं - शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी के मुताबिक अगर शाहीन इंजरी का शिकार होते तो फिर वो टेस्ट मैच ना खेल पाते। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि शाहीन शाह अफरीदी इंजरी का शिकार हैं। अगर आप चोटिल हैं तो फिर तेज गेंदबाज के तौर पर खेल ही नहीं पाएंगे। उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है और पता है कि वो टीम के लिए कितने अहम हैं। हमें तेज गेंदबाजों से काफी ज्यादा उम्मीद हो जाती है, क्योंकि उनका परफॉर्मेंस पहले अच्छा रहा है।
आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया। चौथे दिन 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 262 का स्कोर बनाया और पहली पारी के 54 रनों की बढ़त के आधार पर 300 से ज्यादा का लक्ष्य रखा था लेकिन पाकिस्तानी टीम इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाई।