पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अफरीदी के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का माहौल काफी शानदार था और सभी खिलाड़ी एक दूसरे पर काफी भरोसा जता रहे थे और इसी वजह से पाकिस्तान ने बेहतरीन जीत हासिल की।
शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में जबरदस्त घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर बड़ा झटका दिया था और उसके बाद एक बेहतरीन गेंद पर केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी विकेट निकाला था। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के बदौलत ही पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत को वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में हराने में कामयाब रही। शाहीन अफरीदी को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
हम पूरी तैयारी के साथ मुकाबले के लिए गए थे - शाहीन अफरीदी
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा कि उनके पास इस मुकाबले में कुछ कर दिखाने का मौका था। उन्होंने कहा,
कई सारे खिलाड़ी ऐसे थे जो टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहे थे। हफीज और शोएब भाई के अलावा सभी खिलाड़ी नए थे। हमारे लिए ये मुकाबला एक मौके की तरह था। हमने काफी अच्छी तैयारी कर रखी थी और खुद के ऊपर पूरा भरोसा था। कप्तान का रोल इस तरह के मुकाबलों में काफी बड़ा होता है और उन्होंने मुझे और टीम को काफी सपोर्ट किया। टीम का माहौल काफी जबरदस्त था। सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे पर पूरा विश्वास था।