ग्लोबल टी20 लीग ड्राफ्ट में शाहिद अफरीदी और एलेक्स हेल्स के साथ 90 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग में विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी और इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स के साथ 90 विदेशी ख़िलाड़ी नजर आयेंगे। हेल्स को सलामी बल्लेबाज की कैटेगिरी में रखा गया है, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकलम और जेसन रॉय भी शामिल हैं। ग्लोबल टी20 लीग के इस हफ्ते होने वाले ड्राफ्ट में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में हमें केविन पीटरसन, इयोन मॉर्गन, ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा जैसे अनुभवी और स्टार ख़िलाड़ी नजर आयेंगे। ग्लोबल लीग में खेली जाने वाली 8 टीमों ने अपने एक मार्की ख़िलाड़ी का चयन इस साल अप्रैल में ही कर लिया था, जिनमें जेपी डुमिनी, कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसी, एबी डीविलियर्स और इमरान ताहिर जैसे दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दिग्गज ख़िलाड़ी शामिल हैं । कोलपैक कॉन्ट्रैक्ट के कारण दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड चले गए 10 ख़िलाड़ी भी इस टी20 लीग के ड्राफ्ट में शामिल होंगे। इस हफ्ते होने वाले ड्राफ्ट में कोलिन इनग्राम, रिचर्ड लेवी, डेविड विज़े और मर्चेंट डी लैंग जैसे ख़िलाड़ी शामिल हैं। साथ ही ध्यान देने वाली बात ये है कि हाल ही में कोलपैक कॉन्ट्रैक्ट के तहत हटे राइली रूसो और काइल एबोट इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले एडम लाइथ और अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाने वाले दिग्गज पाकिस्तानी ख़िलाड़ी शाहिद अफरीदी ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ख़िलाड़ी भी इस लीग के ड्राफ्ट में नजर आयेंगे, जिनमें मिस्बाह उल हक और शिवनारायण चंद्रपाल जैसे ख़िलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी की एसोसिएट टीम के ख़िलाड़ी भी इस ड्राफ्ट में शामिल होंगे। रायन टेन डोशेट(नीदरलैंड), केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड), दौलत ज़दरन (अफगानिस्तान), कायल कोट्ज़र (स्कॉटलैंड) ड्राफ्ट में नजर आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग का आगाज़ इस साल नवम्बर में होगा। इस लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों ने हाल ही में अपने हेड कोच का एलान किया है, जिसमें दो पूर्व भारतीय ख़िलाड़ी रॉबिन सिंह और श्रीधरन श्रीराम भी इस लीग में टीम के हेड कोच होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications