शाहिद अफरीदी ने चुनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी जगह

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप एकादश का चयन किया है और इसमें उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान और भारत के 2011 विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल नहीं किया है। अफरीदी की टीम में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

Ad

अफरीदी ने अपनी टीम में मुख्य रूप से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है और 5 साथियों को शामिल किया है। इसके अलावा उनकी टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को उन्होंने एकादश में शामिल किया है। हालाँकि अफरीदी के टीम में कई चौंकाने वाले नामों को शामिल नहीं किया है।

यह भी पढ़ें - 3 चौंकाने वाले खिलाड़ी जिन्होंने वनडे की एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं

अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। सचिन तेंदुलकर के बेहतरीन वर्ल्ड कप रिकॉर्ड (2278 रन) के बावजूद अफरीदी ने उन्हें शामिल नहीं किया। अफरीदी ने टीम में सलामी बल्लेबाजों के बाद ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग, मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को शामिल किया है।

टीम में ऑलराउंडर के तौर पर अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को जगह दी है। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में अफरीदी ने टीम में वसीम अकरम, शोएब अख्तर और ग्लेन मैक्ग्रा को शामिल किया है। टीम में स्पिनर के तौर पर अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सक़लैन मुश्ताक़ और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को चुना है।

शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI

सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंज़माम-उल-हक़, जैक्स कैलिस, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, सक़लैन मुश्ताक़ और ग्लेन मैक्ग्रा

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications