इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान टीम को लेकर एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भारत जाने से पहले पाकिस्तान को 3-4 बेहतरीन स्पिनर्स को तैयार करना होगा क्योंकि इंडिया में स्पिनर्स का ही बोलबाला रहने वाला है।
अक्टूबर और नवंबर में भारत में 13वें वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को होगा। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दी थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना ये फैसला वापस ले लिया है और वो वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएंगे।
हमें अपने बेंच स्ट्रेंथ पर काम करना होगा - शाहिद अफरीदी
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि टीम को अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
पीएसएल में जो खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले 2-3 साल में जिन खिलाड़ियों ने बेहतर किया है, उनको मिलाकर एक कैंप लगाना चाहिए और वहां पर प्लेयर्स को तैयार करना चाहिए। भारत जाने से पहले आपके पास 4-5 स्पिनर्स होने चाहिए, क्योंकि भारत में स्पिनर्स का रोल काफी अहम रहने वाला है। बाकी हमारी बैटिंग लाइन अप वही है, एकाध चेंज सिर्फ हो सकता है लेकिन स्पिनर्स का रोल काफी अहम होने वाला है। आप अपनी बेंच को जितना मजबूत करेंगे उतना ही अच्छा होगा और इस वक्त हम ये काम कर सकते हैं। अगर बेंच मजबूत होगी तो हम अपने दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकते हैं। बेंच पर बैठा खिलाड़ी भी मैच जिताए, हमें यही करना है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था और वो इस साल भी वर्ल्ड कप में बेहतर करना चाहेंगे।