पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त कई बड़े डेवलपमेंट हो रहे हैं। हालिया जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पर्मानेंट टीम का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने वाले कोच मिकी आर्थर की भी वापसी हो सकती है।
दरअसल रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन और मोहम्मद वसीम को चीफ सेलेक्टर पद से हटाने के बाद शाहिद अफरीदी की नियुक्ति हुई थी। हालांकि उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर बनाया गया था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें स्थायी तौर पर नियुक्ति दी जा सकती है।
शाहिद अफरीदी को आगे भी बरकरार रखा जा सकता है - सोर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद अफरीदी ने केवल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ही चीफ सेलेक्टर बनना स्वीकार किया था लेकिन अब वो इसे बरकरार रखना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सोर्स ने कहा,
शाहिद अफरीदी की पीसीबी चीफ नजम सेठी से बात हुई थी और उन्होंने शाहिद को अंतरिम चीफ सेलेक्टर के तौर पर काम करने के लिए मनाया था लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अफरीदी इस पद पर बने रह सकते हैं। इसकी वजह ये है कि इस साल पाकिस्तान को एशिया कप और वर्ल्ड कप के रूप में दो बड़े इवेंट खेलने हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सकलैन मुश्ताक भी अपने पद से हट जाएंगे और इसके बाद मिकी मार्थर की वापसी हो सकती है। सोर्स ने आगे कहा,
मिकी आर्थर इस वक्त डर्बीशायर काउंटी टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट लंबा है और इसी वजह से उनसे पूछा गया और इसी महीने वो इसको लेकर जवाब देंगे।
मिकी आर्थर की कोचिंग में पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था और इसी वजह से उन्हें वापस लाने की मांग हो रही है।