शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद शाहिद अफरीदी ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
शाहीन अफरीदी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

बाबर आजम (Babar Azam) के इस्तीफा देने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान टी20 टीम (Pakistan Cricket Team) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके बाद ये भी आरोप लगाए गए कि पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने शाहीन को कप्तान बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। हालांकि शाहिद अफरीदी ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा कि ये उनका नहीं बल्कि पीसीबी का फैसला था कि शाहीन को कप्तान बनाया जाए।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के इस खराब परफॉर्मेंस के बाद कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हुई। यही वजह है कि बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह अब शान मसूद को टेस्ट टीम का और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

मैं नहीं चाहता था कि शाहीन अफरीदी कप्तान बनें - शाहिद अफरीदी

वहीं कई सारे पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि शाहिद अफरीदी ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनवा दिया। हालांकि शाहिद अफरीदी ने इससे इंकार किया है। उन्होंने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला पूरी तरह से मोहम्मद हफीज और पीसीबी चेयरमैन का है। मेरा उससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैंने शाहीन की कप्तानी के लिए कभी भी लॉबी नहीं की। सच्चाई ये है कि मैं हमेशा से यही चाहता था कि शाहीन अफरीदी कप्तान ना बनें।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में पूरी तरह से बदलाव हो रहा है। कोच से लेकर कप्तान तक सब बदल दिए गए हैं। मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है और कहा जा रहा है कि वो टीम के हेड कोच भी होंगे।

Quick Links