शरजील खान को क्यों नहीं मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मौका, शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा खुलासा 

शाहीद अफरीदी - पाकिस्तान के अंतरिम चीफ सिलेक्टर (इमेज-पीसीबी)
शाहिद अफरीदी - पाकिस्तान के अंतरिम चीफ सिलेक्टर (इमेज-पीसीबी)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में हमेशा सबकुछ अच्छे से चल रहा हो, ऐसा हो नहीं सकता। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन (PCB Chairman) समेत कई पदों में बदलाव हुए हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है और बीते गुरुवार को उन्होंने न्यूजीलैंड (PAKvsNZ) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

अफरीदी ने टीम में पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई नए और युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अफरीदी ने कहा कि जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें मौका दिया जा रहा है और आगे भी नए प्लेयर्स को मौके मिलेंगे।

शाहिद अफरीदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों के सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे थे, लेकिन तभी एक रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछा, जिसके जवाब में शाहिद ने पीसीबी के अंदरूनी मामलों के बारे में काफी कुछ कह दिया।

उनसे एक पत्रकार ने शरजील खान टीम में न चुने जाने के बारे में पूछा, क्योंकि उनका नाम पहले चुने गए संभावित खिलाड़ियों में थे। पत्रकार ने पूछा कि आपने उन्हें अपने टॉप-24 स्क्वाड में चुना था तो फिर फाइनल-16स्क्वाड में उनका नाम क्यों नहीं है। इस सवाल के जवाब में अफरीदी ने कहा कि हां, 24 के अंदर मैंने सेलेक्ट किया था, बिल्कुल किया था, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में जो लड़के अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें हम चुनते हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने फिर हिचकिचाते हुए अंतरिम समिति के संयोजक हारून राशिद की ओर देखा और कहा,

हारून भाई, मैं बहुत सीधी बात करता हूं। मुझे शरजील के बारे में चेयरमैन की तरफ से कोई ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। मुझे नहीं पता दुबई वगरैह में जो भी हुआ है, लेकिन जब ग्रीन सिग्नल मिलेगा तो उन्हें भी टीम में रखा जाएगा।

शरजील खान पर लगा था 5 साल का बैन

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2017 एडिशन में शरजील खान के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल का आरोप लगा था। शरजील ने पीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण (Anti-Corruption Tribunal) के सामने सभी पांच आरोपों को स्वीकार कर लिया था और उन पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था।

अब उनके पांच साल पूरे हो गए हैं, और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने उन्हें अपने टॉप-24 में चुना भी था, लेकिन पीसीबी चेयरमैन नज़म सेठी की तरफ से कोई ग्रीन सिग्नल ना मिलने की वजह से शरजील का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज की टीम में शामिल नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications