भारतीय खिलाड़ियों के होने से विश्व एकादश की टीम और मजबूत होती: शाहिद अफरीदी

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विश्व इलेवन के पाक दौरे के लिए पीसीबी के चेयरमैन नजाम सेठी की तारीफ की। इसके अलावा अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के नहीं होने पर थोड़ी निराशा जताते हुए कहा कि अगर विश्व इलेवन की टीम में खेलने के लिए भारत के खिलाड़ी भी आते, तो यह टीम और अधिक मजबूत हो जाती।

अफरीदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी होना बेहद शानदार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईसीसी ने इसके लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए हमें उनका शुक्र गुजार होना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान में इतने सालों से क्रिकेट को काफी मिस किया जाता रहा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली के लिए आईसीसी को ही श्रेय जाता है। आईसीसी ने विश्व एकादश की एक टीम वहां भेजकर 3 टी20 मैचों की सीरीज को मंजूरी दी थी। इसके बाद विश्व की प्रमुख टीमों के कुछ पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों की 14 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान किया गया। इस सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 12 सितम्बर को खेला जाएगा। बाकी बचे हुए मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं।

अफरीदी ने पाक में क्रिकेट की वापसी को स्वागत करने योग्य पल बताया लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नहीं होने से उन्हें थोड़ी निराशा जरुर हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर आतंकवाद की समस्या के चलते राजनीतिक और क्रिकेट दोनों सम्बन्ध फिलहाल ठीक नहीं चल रहे इसलिए कोई द्विपक्षीय सीरीज भी दोनों देशों के बीच नहीं हो रही है। अफरीदी की बात सही भी है क्योंकि भारत के कई खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं और विश्व एकादश में इनके होने से टीम काफी मजबूत हो जाती।