किसी की भी मत सुनो, शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को दी बड़ी सलाह

Nitesh
Pakistan v England - 2nd IT20
मोहम्मद रिजवान इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने रिजवान को कहा है कि किसी की मत सुनो और अपने हिसाब से ही बल्लेबाजी करो।

दरअसल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि इन बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं रहता है। इसी वजह से पाकिस्तानी फैंस इनकी जमकर आलोचना करते हैं। हाल ही में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार का भी सामना करना पड़ा। इसी वजह से कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान की काफी आलोचना की और टी20 वर्ल्ड कप टीम पर भी सवाल उठाए। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने कहा था कि अगर दूसरे बल्लेबाज भी रिजवान की ही तरह खेलने लगे तो पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी।

रिजवान और बाबर के अलावा बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी से खेलना चाहिए - अफरीदी

वहीं शाहिद अफरीदी ने रिजवान का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि हर एक टीम को अच्छी शुरूआत की जरूरत होती है और दोनों ही बल्लेबाज ये काम बखूबी कर रहे हैं। अफरीदी ने बाकी बल्लेबाजों पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें आगे आकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए, तभी टीम अच्छा करेगी।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा 'आप चाहे बैटिंग करें या बॉलिंग करें अच्छी शुरूआत की जरूरत हमेशा होती है। रिजवान और बाबर आपको अच्छी शुरूआत दे रहे हैं लेकिन सिर्फ एक या दो प्लेयरों से टीम नहीं बनती है। कुल मिलाकर 11 खिलाड़ी खेलते हैं जिसमें से छह बल्लेबाज होते हैं। आप ये उम्मीद करते हैं कि उसमें से कम से कम तीन बल्लेबाज रन बनाएंगे। रिजवान को अपनी बल्लेबाजी में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। उसे किसी की भी नहीं सुनना चाहिए।'

Quick Links