पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा से मैदान के अन्दर और मैदान के बाहर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहे हैं। इस बार उनके पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों के पक्ष में बयान देकर चौंकाने वाला काम किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शाहिद अफरीदी ने यूनाइटेड नेशंस से कश्मीर में हस्तक्षेप की मांग की है और मारे गए आतंकियों को मासूम कहा है। ट्विटर से उन्होंने लिखा कि भारत अधिकृत कश्मीर की स्थिति चिंताजनक है। आगे अफरीदी ने लिखा कि आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है, आश्चर्य में हूँ कि यूनाइटेड नेशंस और अन्य अंतरराष्ट्रीय इकाइयां कहाँ है। वे आगे आकर इस रक्तपात को रोकने का काम क्यों नहीं करते? गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने साप्ताहिक जांच अभियान के दौरान 13 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से 10 आतंकी शोपियां के थे। इस इलाके में आजकल सेना ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मारे गए अधिकतर आतंकी युवा हैं। सभी आतंकियों ने यह रास्ता करीब एक साल पहले अपनाया था। इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के भारत विरोधी बयान का दिया जवाब अफरीदी ने आतंकियों को न केवल जस्टिफाई किया बल्कि कश्मीर के लिए 'भारत अधिकृत कश्मीर' शब्द का भी उपयोग किया। इसके अलावा सबसे शर्मनाक बात यह भी रही कि अफरीदी ने बिना मामले को जाने ट्वीट करके आतंकियों को मासूम करते हुए यूनाइटेड नेशंस और अन्य अंतरराष्ट्रीय सस्थाओं से हस्तक्षेप की मांग की। ऐसा नजर आ रहा था जैसे यह पूर्व खिलाड़ी भी इस तरह की बचकानी हरकतें कर राजनीति के मैदान में उतरकर एक नई पारी शुरू करना चाहता है।