पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और राव इफ्तिकार अंजुम (Rao Iftikhar Anjum) पैनल के अन्य सदस्य हैं जबकि प्रबंधन समिति के सदस्य हारून राशिद (Haroon Rashid) संयोजक के रूप में काम करेंगे।
अफरीदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति को पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी को खत्म होगी।
अंतरिम चयनकर्ता पैनल की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए पीसीबी प्रबंधन समिति के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा, 'मैं अंतरिम राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति का स्वागत करता हूं और सीमित समय के बावजूद मुझे कोई शक नहीं कि वो अच्छे फैसले लेंगे, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हमें मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम खेलती दिखाई दे।'
उन्होंने आगे कहा, 'शाहिद अफरीदी आक्रामक क्रिकेटर रहे और उन्होंने बिना डर के अपनी पूरी क्रिकेट खेली। उनके पास करीब 20 साल का क्रिकेट अनुभव है और सभी प्रारूपों में उन्होंने सफलता हासिल की। बड़ी बात यह है कि उन्होंने हमेशा युवा प्रतिभा का समर्थन किया। इसलिए हमें लगता है कि अफरीदी से बेहतर आधुनिक युग के खेल की चुनौती और मांग को समझने वाला कोई और है।'
सेठी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि खेल के प्रति अपनी बारीकी और ज्ञान के जरिये अफरीदी पाकिस्तान को सर्वश्रेष्ठ और सबसे हकदार खिलाड़ियों का चयन करने में मदद करेंगे। वह आगामी सीरीज में टीम की सफलता में योगदान देंगे।'
शाहिद अफरीदी ने कहा, 'मैं पीसीबी प्रबंधन समिति द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी क्षमता के मुताबिक इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा सकूं। हमें जीत की राह पर लौटने का जरिया खोजना है और मुझे कोई शक नहीं कि रणनीतिक चयन फैसले से हम राष्ट्रीय टीम की बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे और अपने फैंस का विश्वास दोबारा हासिल कर पाएंगे। मैं जल्द ही चयनकर्ताओं की बैठक रखूंगा और आगामी मैचों को लेकर अपनी योजनाओं को साझा करूंगा।'