भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले खेले जाने हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम काफी शानदार है और भारत के खिलाफ एक बार फिर वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से होगा और टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में होगा। विराट कोहली की कप्तानी में पिछली बार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि 2018 में हुए एशिया कप में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान की टीम काफी बैलेंस्ड है - शाहिद अफरीदी
इस बार भी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं इन दोनों ही मुकाबलों में शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो ये काफी संतुलित टीम है। मुझे उम्मीद है कि ना केवल एशिया कप बल्कि वर्ल्ड कप में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी फिट रहें क्योंकि मुझे ज्यादा बेंच स्ट्रेंथ नजर नहीं आती है। हालांकि पहले 11-12 खिलाड़ी जो हमारे पास हैं वो काफी शानदार हैं और उम्मीद है कि वो अच्छे रिजल्ट लेकर आएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछली गलतियों से सीख लेकर इस बार पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर करना चाहेगी। पाकिस्तान टीम की बात करें तो उनके पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं। बाबर आजम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी भी अच्छे लय में हैं।