पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अपने करियर के दौरान शोएब अख्तर काफी ज्यादा इंजेक्शन लेते थे और इसी वजह से आज उन्हें दिक्कत हो रही है। शाहिद अफरीदी के मुताबिक हर कोई शोएब अख्तर नहीं बन सकता है। उन्होंने जो किया वही कर सकते थे।
शोएब अख्तर की अगर बात करें तो वो अपने जमाने के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनके नाम अभी भी वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। हालांकि इस चक्कर में शोएब अख्तर कई बार इंजरी का भी शिकार हुए और उन्हें मैदान से बाहर बैठना पड़ा।
शोएब अख्तर इंजेक्शन लगाकर खेलते थे - शाहिद अफरीदी
अब शाहिद अफरीदी ने उनको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
शोएब अख्तर ने इतने ज्यादा इंजेक्शन लिए थे कि अब वो चल भी नहीं सकते हैं लेकिन ये शोएब अख्तर की क्लास है। वो ऐसा कर सकते हैं। ये काफी मुश्किल काम है और इसी वजह से हर कोई शोएब अख्तर नहीं बन सकता है। अगर आप इंजेक्शन और पेनकिलर लेते हैं तो फिर इंजरी के साथ खेलना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि तब आपकी इंजरी और भी ज्यादा गहरी हो सकती है। खैर शोएब अख्तर को अकेला छोड़ देते हैं।
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने हाल ही में खुलासा किया था कि फिटनेस की वजह से उन्होंने पाकिस्तान का कप्तान बनने से इंकार कर दिया था। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं पूरी तरह से फिट ही नहीं था। मैं पांच में से केवल तीन ही मुकाबले खेल सकता था। मुझे 2002 में कप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन तब मैं केवल डेढ़-दो साल और खेल पाता।