पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने स्वीकार किया है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट खेलना जारी नहीं रख सकते क्योंकि उनका शरीर अब काम का बोझ नहीं उठा सकता। पिछले महीने अफरीदी ने संकेत दिए थे कि आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
शाहिद अफरीदी ने अपनी मंशा जाहिर की थी कि वो अपने करियर का अंत क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए करना चाहेंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें मौजूदा पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से राहत मिले।
अफरीदी ने पीएसएल 2021 के पहले चरण में हिस्सा लिया था, लेकिन पीठ की चोट के कारण दूसरे चरण में नहीं खेले थे।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह क्रिकेट के मैदान के बाहर अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने फाउंडेश कार्यों में व्यस्त हूं। मैं अपने शरीर पर ध्यान दे रहा हूं। यह मेरा साथ नहीं दे रही है। मैंने इतने लंबे समय इसलिए खेला क्योंकि फैंस का प्यार और दुआएं थी।'
अफरीदी ने आगे कहा, 'सोशल मीडिया पर फैंस के मैसेज मिल रहे थे, जिसकी वजह से मैं खेल रहा था। मगर मेरा मानना है कि क्रिकेटर के रूप में मेरी पारी लगभग खत्म हो चुकी है। दूसरी पारी बड़ी है। उम्मीद है कि वो जल्दी खत्म नहीं होगी। इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब पाकिस्तान को लौटाने की मेरी बारी है।'
शाहिद अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी पीएसएल में सक्रिय रहे। उन्होंने अपने पूरे टी20 करियर में 326 मैचों में 4395 रन बनाए और 344 विकेट लिए।
मैं जूनियर टीमों का कोच बनकर काम करना पसंद करूंगा: शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स जैसे यूनिस खान और मिस्बाह उल हक ने संन्यास के बाद कोचिंग की भूमिका अपनाई। अफरीदी से जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अंडर-14 या अंडर-16 स्तर के क्रिकेटरों के साथ काम करना पसंद करेंगे।
अफरीदी ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए किसी भी तरह उपलब्ध होना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मैं कोच के रूप में अंडर-14, अंडर-16 टीमों के साथ काम करना पसंद करूंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि अगर अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर युवा क्रिकेटरों के साथ काम किया जाए तो वो बहुत कुछ सीख सकते हैं। उनकी उम्र में क्रिकेटर्स अच्छी ट्रिक्स सीख जाते हैं। अगर शोएब अख्तर, यूनिस खान, मोहम्मद युसूफ बैठकर युवाओं से बातचीत करें और अपने अनुभव साझा करें तो बड़ी मदद होगी। यह खिलाड़ी उन युवा और आगामी क्रिकेटरों के हीरो होंगे।'
शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2017 में निर्णायक बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।