मोहम्मद रिजवान के खराब फॉर्म को लेकर मोहम्मद यूसुफ ने कहा कुछ ऐसा कि भड़क गए शाहिद अफरीदी

Nitesh
शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद यूसुफ के बयान पर जताई हैरानी
शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद यूसुफ के बयान पर जताई हैरानी

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म को लेकर हाल ही में टीम के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। यूसुफ ने अपने बयान में जो कुछ कहा उससे पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि यूसुफ ने जो बयान दिया है उससे काफी हैरानी हो रही है। एक बैटिंग कोच कैसे ऐसा बयान दे सकता है।

रिजवान की अगर बात करें तो टेस्ट मैचों में उनका परफॉर्मेंस इस साल उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 13 पारियों में 375 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में एक शतक लगाया था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में भी वो असफल रहे। मोहम्मद रिजवान के इस खराब परफॉर्मेंस के बाद कई पाकिस्तानी फैन ने उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की मांग की है। वहीं कई फैन का मानना है कि सरफराज अहमद और शान मसूद को टीम में लाना चाहिए।

वहीं जब बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ से रिजवान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका डोमेन नहीं है। उन्होंने कहा 'मुझे पीसीबी के साथ जुड़े हुए 2 साल और 8-10 महीने हो गए हैं। एक चीज स्पष्ट है कि हर कोई अपने डोमेन के अंदर ही काम करता है। कोई भी एक दूसरे के डोमेन में दखलंदाजी नहीं करता है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि ये सवाल मेरे डोमेन के अंदर आता है।'

वहीं शाहिद अफरीदी ने यूसुफ के इस बयान पर हैरानी जताई है। पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'वो बैटिंग कोच हैं ना, तो अगर बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करेगा तो फिर उनसे ही सवाल पूछा जाएगा। एक बैटिंग कोच के तौर पर ये उनका डोमेन है। रिजवान की बात करें तो मैंने पहले भी कहा था कि दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। मैं रिजवान को ड्रॉप करने की बात नहीं कह रहा लेकिन उन्हें रेस्ट जरूर दिया जा सकता है। शान मसूद या सरफराज को मौका मिलना चाहिए।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment