रावलपिंडी की पिच को लेकर रमीज राजा के बयान से शाहिद अफरीदी ने जताई हैरानी

शाहिद अफरीदी ने रमीज राजा के बयान पर जताई आपत्ति
शाहिद अफरीदी ने रमीज राजा के बयान पर जताई आपत्ति

रावलपिंडी की सपाट पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने जो बयान दिया है उस पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हैरानी जताई है। रमीज राजा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि पिच आखिर इतना सपाट क्यों खेल रही है और उनके इस बयान से अफरीदी हैरान हैं।

Ad

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए। टीम ने पहले दिन ही 500 से ज्यादा रन बना दिए और चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि ये टेस्ट मुकाबला है। पाकिस्तान ने भी जवाब में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और बिना किसी नुकसान के 181 रन बना दिए।

इतने रन बनने के बाद अब रावलपिंडी की पिच पर काफी सवाल उठ रहे हैं। हर किसी का मानना है कि ये पिच गेंदबाजों के लिहाज से सही नहीं है। वहीं रमीज राजा से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है।

रमीज राजा की बातें सुनकर मैं हैरान था - शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने रमीज राजा के इस बयान पर हैरानी जताई है। उन्होंने रमीज राजा के इस बयान की आलोचना की। समा टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जिस तरह से रमीज राजा बात कर रहे थे मैं उनको सुनकर हैरान था कि हम इस तरह की पिच नहीं बना सकते हैं। पाकिस्तान में इतने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मुकाबले हो रहे हैं लेकिन हम इस तरह की बातें कर रहे हैं। रमीज राजा ने कहा कि वो टर्निंग ट्रैक चाहते थे और मेरा मानना है कि इस मौसम में ये काफी ज्यादा हो जाता। रावलपिंडी की ट्रैक ने हमेशा तेज गेंदबाजों का साथ दिया है और यहां पर बाउंस मिला है। उन्होंने इसे चेंज ही क्यों किया ? हमें इस टेस्ट मैच को हारने का डर था और हम जीतना चाहते थे लेकिन हमें तकनीक नहीं पता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications