पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की काफी आलोचना की है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का उदाहरण दिया कि किस तरह से वो खेलते हैं और मोहम्मद रिजवान किस तरह से खेल रहे हैं।
दरअसल मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव दोनों ने ही इस साल टी20 में काफी रन बनाए हैं। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के बीच आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक का बल्लेबाज बनने की होड़ लगी रहती है। अभी तक रिजवान पहले नंबर पर थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत अब सूर्यकुमार यादव टॉप पोजिशन पर आ गए हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि रिजवान ओपन करते हैं जबकि सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं।
सूर्यकुमार यादव को अपने गेम के बारे में पता है - शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी से पूछा गया कि क्या रिजवान को सूर्यकुमार यादव से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से वो शॉट्स लगाते हैं। इस पर अफरीदी ने कहा,
बिल्कुल होना चाहिए। सबसे जरूरी चीज है कि सूर्यकुमार यादव 200-250 डोमेस्टिक मैच खेलकर आए हैं। इसी वजह से उन्हें अपने गेम के बारे में अच्छी तरह से पता है। जितनी भी शॉट्स वो मारते हैं अच्छी गेंद के खिलाफ भी मारते हैं क्योंकि उन्हें अपने गेम के बारे में पता है और उस चीज की उसने प्रैक्टिस की है। आपके पास जितनी स्किल होगी एक प्लेयर के तौर पर इम्पैक्ट भी उतना ही होगा। इसलिए आपको शॉट्स डेवलप करने पड़ेंगे क्योंकि ये फॉर्मेट ही वैसा है।
सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं।