क्या अहमदाबाद की पिच में भूत है ? शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर साधा निशाना

Nitesh
Glamorgan v Hampshire - NatWest T20 Blast
Glamorgan v Hampshire - NatWest T20 Blast

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत कुछ पूर्व क्रिकेटर ने इस ग्राउंड पर खेलने में आपत्ति जाहिर की है। इसको लेकर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय टीम इस पिच पर खेल रही है तो फिर पाकिस्तान को क्या दिक्कत है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि क्या अहमदाबाद की पिच पर भूत है जिससे पाकिस्तान इतना डर रहा है।

आईसीसी ने अभी तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है। इसकी वजह ये है कि इस ग्राउंड में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है और इसी वजह से इसी स्टेडियम को भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी मिल सकती है।

पाकिस्तान को अहमदाबाद में जाकर भारत को हराना चाहिए - शाहिद अफरीदी

इसको लेकर पाकिस्तान में काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली कि अहमदाबाद में पाकिस्तान को खतरा हो सकता है। हालांकि शाहिद अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान को अहमदाबाद में ही खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा "पाकिस्तान अहमदाबाद की पिच पर खेलने से क्यों मना कर रहा है ? क्या ये पिच आग उगलती है या फिर ये भूतिया है ? अगर चुनौतियां हैं तो उसका सामना करो वहां पर जाकर जीत हासिल करो। आखिर में पाकिस्तान की जीत ही सबकुछ है। अगर भारतीय टीम को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर आप वहां जाइए और उनके ही बड़े क्राउड के सामने उन्हें हराइए।"

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात जगहों पर भारत के लीग मुकाबलों का आयोजन हो सकता है। इंडिया-पाकिस्तान के अलावा अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो वो मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर चीजें प्लान के हिसाब से हुईं तो फिर वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now