पाकिस्तान के पूर्व चीफ रमीज राजा ने रावलपिंडी की पिच को लेकर जो बयान दिया था, उससे पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) खुश नहीं हैं। अफरीदी के मुताबिक रमीज राजा ने जो बयान दिया था उसे सुनकर वो हैरान रह गए थे। उनके मुताबिक रावलपिंडी की पिच सीमर्स को फेवर करती है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में हुए टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 1768 रन बने थे और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी सपाट थी। इसी वजह से आईसीसी ने इस पिच को औसत से नीचे का करार दिया था। वहीं इस पिच को लेकर जब रमीज राजा से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था,
मैं वास्तव में अभी टेस्ट मैच की पिच को लेकर कोई कोड नहीं क्रैक कर पाया हूं। इस पिच से मैं काफी निराश हूं। मैं पाकिस्तान में ड्रॉप इन पिचों पर जोर इसलिए दे रहा हूं क्योंकि आप मुल्तान और कराची जाएंगे तब भी इसी तरह की पिचें मिलेंगी।
रमीज राजा के बयान पर शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया
वहीं शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
रावलपिंडी की पिच पर हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। यहां पर सीम और बाउंस होता रहता है। वो इसे चेंज क्यों करेंगे ? अगर मैं रावलपिंडी की पिच की बात करूं तो कभी भी इस तरह का ट्रैक नहीं देखा था। मैंने यहां पर कई डोमेस्टिक मुकाबले भी देखे हैं लेकिन इस तरह की पिच नहीं देखी है जो काफी फ्लैट हो। इसे देखकर मुझे फैसलाबाद या सियालकोट के पिच की याद आ गई। रमीज राजा ने जिस तरह के बयान दिए थे उसे सुनकर मैं काफी हैरान था।
आपको बता दें कि रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान की काफी आलोचना हुई थी और रमीज राजा के ऊपर भी काफी सवाल उठे थे।