हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई घरेलू वनडे सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से एक हैरानी भरा फैसला देखने को मिला और लम्बे समय से टीम से बाहर रहने वाले शान मसूद (Shan Masood) को टीम का उप-कप्तान बना दिया गया था, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। मसूद को उप-कप्तान होने के बावजूद, पहले दो वनडे में नहीं खिलाया गया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज को बाबर आजम का डिप्टी बनाये जाने के फैसले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि मसूद को उप-कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में, अफरीदी ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मसूद को खिलाये जाने पर न तो वह और न ही बाबर विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को मसूद को उप-कप्तान बनाने से पहले उनसे और कप्तान बाबर से सलाह लेनी चाहिए थी।
क्रिकेट पाकिस्तान ने अफरीदी के हवाले से कहा,
शान मसूद को वनडे टीम का उप-कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष को कप्तान या मुख्य चयनकर्ता को विश्वास में लेना चाहिए था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए उनको लेकर न मैंने विचार किया था और न ही बाबर आजम ने। डर्बीशायर के लिए प्रदर्शन के आधार पर शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान या उप-कप्तान नहीं बनाया जा सकता है।
न्यूजीलैंड ने दी थी पाकिस्तान को वनडे सीरीज में मात
पाकिस्तान को घर टेस्ट फॉर्मेट में निराशा झेलनी पड़ रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। हालाँकि, वनडे सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद, अगले दोनों मुकाबलों में लचर प्रदर्शन के कारण हार झेलनी पड़ी। इस तरह न्यूजीलैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की।CC