Shahid Afridi Statement on Indian Army: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े फैसले भी लिए हैं, जिससे पड़ोसी देश के ज्यादातर लोग तिलमिलाए हुए हैं। इसमें पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है। इसी बीच उन्होंने भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया है और इस हमले के लिए उन्हें दोषी ठहराया है।
शाहिद अफरीदी ने इंडियन आर्मी पर बोला हमला
दरअसल, अफरीदी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बोलते हुए इस आंतकी हमले के लिए इंडियंन आर्मी की गलती निकाली है। उन्होंने कहा कि भारत में अगर पटाखा भी फटता है तो इसका इल्जाम पाकिस्तान पर आता है। जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी के 8 लाख फौजी तैनात हैं, इसके बावजूद वहां पर इस तरह का हमला होता है, तो इससे साफ पता चलता है कि नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग। भारतीय सेना लोगों की सुरक्षा नहीं दे पाई।
इसके साथ अफरीदी ने भारतीय मीडिया को भी बुरा भला कहा। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, 'हैरत होती है कि हमले के एक घंटे बाद ही उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया। खुदा के लिए हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ। मैं हैरान हो गया, बल्कि मैं एन्जॉय कर रहा था जिस तरह से वो लोग बातें कर रहे थे। मैं कह रहा था, देखो इनकी सोच ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं।'
इसके अलावा अफरीदी ने बिना किसी क्रिकेटर का नाम लिए दो क्रिकेटरों को इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराने के लिए उनके ऊपर हमला बोला और उनसे सबूत पेश करने की मांग की।
गौरतलब हो कि इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने गुस्से में कुछ कदम जरूर उठाए हैं, लेकिन इतने से ज्यादा भारतीय नागरिक खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि इस बार भारत को पाकिस्तान को करारा मजा चखाना चाहिए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस आंतकी हमले के बाद और कौन से एक्शन लेती है।