वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व एकादश के 31 मई को होने वाले एकमात्र टी20 के लिए हर दिन कोई न कोई परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे शाहिद अफरीदी इस मैच में कप्तानी करेंगे। पहले इयोन मॉर्गन कप्तान के रूप में चुने गए थे लेकिन अंगुली में चोट के कारण वे बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया है। रॉयल लंदन एकदिवसीय मैच के दौरान 27 मई को मॉर्गन की अंगुली में चोट लग गई थी। वे स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 जून को होने वाले एकमात्र वन-डे मैच में इंग्लैंड की टीम में वापसी करने का प्रयास करेंगे। उसके बाद पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इंग्लैंड दौरा करेगी। इससे पहले हार्दिक पांड्या बीमार होने की वजह से एकादश से बाहर हो गए थे और मोहम्मद शमी टीम में शामिल किये गए थे। मॉर्गन की जगह बिलिंग्स को शामिल करने के साथ ही इंग्लैंड के सैम करन और टाइमल मिल्स को भी जगह दी गई है। शाकिब अल हसन भी विश्व एकादश से बाहर हो चुके हैं। शाहिद अफरीदी इस एक मैच के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2017 के टी20 विश्वकप में अपना अंतिम मुकाबला खेला था। कैरेबियाई आइसलैंड में पिछले साल आए हरिकेन और मारिया तूफानों से डैमेज हुए स्टेडियमों को ठीक कराने के लिए इस मैच से एकत्रित राशि का उपयोग किया जाएगा। मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। विश्व एकादश की टीम से शाहिद अफरीदी के भी बाहर होने के संकेत आए थे क्योंकि उन्हें घुटने में चोट थी लेकिन अभी सब ठीक है और टीम का नेतृत्व करेंगे। विश्व एकादश की टीम शाहिद अफरीदी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, मिचेल मैक्लेनेघन, थिसारा परेरा, राशिद खान, ल्युक रोंकी, शोएब मलिक, तमीम इक़बाल, संदीप लामिचाने, आदिल रशीद, मोहम्मद शमी, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टाइमल मिल्स।