भारत ने 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और इसका आयोजन किसी दूसरे स्थान पर होगा। उनके इस बयान से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में लोगों के पास क्रिकेट चलाने का तर्जुबा ही नहीं है।
दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी।
शाहिद अफरीदी के बयान पर भड़के भारतीय फैंस ने ट्विटर पर उन्हें किया ट्रोल
शाहिद अफरीदी को जय शाह का ये बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी। शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा,
जब पिछले 12 माह से दोनों टीमों के बीच बेहतर मेलजोल स्थापित हो गया है जिससे दोनों देशों ने अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो बीसीसीआई सचिव वर्ल्ड कप की शाम को यह बयान क्यों देंगे? यह भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी को दर्शाता है।
वहीं अफरीदी के इस बयान के बाद भारतीय फैंस ने ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।
आपको बता दें कि भारत के इस बयान के बाद पाकिस्तान बोर्ड द्वारा मीटिंग करने की खबरें आई है। पाक मीडिया के मुताबिक़ पीसीबी एशियाई क्रिकेट काउंसिल से बाहर होने का निर्णय ले सकती है। इसके अलावा भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप का भी बहिष्कार कर सकती है। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है और पाकिस्तान भी कुछ इसी तरह का फैसला ले सकती है।