भारत के खिलाफ बोलने पर शाहिद अफरीदी हुए ट्रोल, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ तीखी बयान दिया था
शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया था

भारत ने 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और इसका आयोजन किसी दूसरे स्थान पर होगा। उनके इस बयान से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में लोगों के पास क्रिकेट चलाने का तर्जुबा ही नहीं है।

दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी।

शाहिद अफरीदी के बयान पर भड़के भारतीय फैंस ने ट्विटर पर उन्हें किया ट्रोल

शाहिद अफरीदी को जय शाह का ये बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी। शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा,

जब पिछले 12 माह से दोनों टीमों के बीच बेहतर मेलजोल स्थापित हो गया है जिससे दोनों देशों ने अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो बीसीसीआई सचिव वर्ल्ड कप की शाम को यह बयान क्यों देंगे? यह भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी को दर्शाता है।
When excellent comradery between the 2 sides in the past 12 months has been established that has created good feel-good factor in the 2 countries, why BCCI Secy will make this statement on the eve of #T20WorldCup match? Reflects lack of cricket administration experience in India

वहीं अफरीदी के इस बयान के बाद भारतीय फैंस ने ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

@SAfridiOfficial “intezaar me baithe hai uske,jisko kabhi aana hi nahi hai.”
@SAfridiOfficial Bolne de.... Taqleef hua hai bechare ko
@SAfridiOfficial Back to puncture shop now
@Amtoraa @SAfridiOfficial Haan didi, hame apni jaan pyari he 😊
@SAfridiOfficial तकलीफ हुआ है
@SAfridiOfficial Abey chomu Tere jaisee bandey politics karte haiCricket pe Aur gyaan dusro ko deta hain Tere jaiso ke liye Gambhir hi sahi hain😂
@SAfridiOfficial Pakistani team watching WC23 from their home https://t.co/9gXv2DYwrM
@NepaliCricket14 @SAfridiOfficial Are khelna to sab chahte h lekin vaha bam fek dete h ground me 😄😄😄
@SAfridiOfficial Itna dukh kis baat ka hai bro.....Agar ek country tour nahi karna chati too nahi chati .......its as simpleTumlog bhi india na aao......
@SAfridiOfficial Tum hi the na Jo kpl ko support kar rahe the? Jo haar baat pe India ke against bolte ho or aaj rr kar rahe ho
@SAfridiOfficial 2018 Asia cup India host karna tha, lakin Pakistan nahi ayi India toh UAE mai karwa tha, phir ab jab Pakistan host karega toh India nhi ayegi. Atleast Asia cup hona chahiye, phir kahi bhi ho.... UAE best venue 👍
@SAfridiOfficial Not everybody can play a 20 year career and gain 30 years of experience like you Sir https://t.co/BWLKonjeff

आपको बता दें कि भारत के इस बयान के बाद पाकिस्तान बोर्ड द्वारा मीटिंग करने की खबरें आई है। पाक मीडिया के मुताबिक़ पीसीबी एशियाई क्रिकेट काउंसिल से बाहर होने का निर्णय ले सकती है। इसके अलावा भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप का भी बहिष्कार कर सकती है। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है और पाकिस्तान भी कुछ इसी तरह का फैसला ले सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment