शाहिद अफरीदी ने 19वें ओवर में खराब गेंदबाजी के लिए शाहीन शाह अफरीदी पर साधा निशाना

शाहिद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी की आलोचना की है
शाहिद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी की आलोचना की है

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 19वें ओवर में उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की। शाहिद अफरीदी के मुताबिक शाहीन को अपने दिमाग का प्रयोग करना चाहिए था।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के बाद समा टीवी पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने शाहीन शाह अफरीदी के उस 19वें ओवर को लेकर प्रतिक्रिया दी, जिसमें तीन छक्के लगाकर मैथ्यू वेड ने मैच ही खत्म कर दिया। वो शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा,

मैं एक चीज में शाहीन से खुश नहीं हूं। हां हसन अली ने कैच जरूर ड्रॉप कर दिया था लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप खराब गेंदबाजी करेंगे और लगातार तीन छक्के खा लेंगे। शाहीन के पास काफी ज्यादा पेस है और इसका प्रयोग उन्हें काफी समझदारी से करना चाहिए था। अगर वो कैच ड्रॉप भी हो गया था तो उन्हें अपनी अक्ल का प्रयोग करना चाहिए था और ऑफ स्टंप के बाहर तेज यॉर्कर डालना चाहिए था। वो ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जिनके खिलाफ इस तरह की बल्लेबाजी की जा सके।

मैथ्यू वेड ने लगाए शाहीन अफरीदी के खिलाफ तीन छक्के

आपको बता दें कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय कंगारू टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी। टीम को अंतिम दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे लेकिन मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। इसी ओवर में हसन अली ने वेड का कैच भी ड्रॉप किया।

Quick Links