हम पाकिस्तान में भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी पिचें बना सकते हैं, चयनकर्ता बनने के बाद शाहिद अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया

शाहिद अफरीदी को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है
शाहिद अफरीदी को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है

पाकिस्तान टीम का अंतरिम चीफ सेलेक्टर नियुक्त किए जाने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी पिचों की जरूरत है और हम वो काम कर सकते हैं। अफरीदी के मुताबिक वो इस बारे में बाकी लोगों से भी बात करेंगे।

दरअसल हाल ही में रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान की काफी आलोचना हुई थी। आईसीसी की तरफ से रावलपिंडी की पिच को औसत करार दिया गया था और इसे एक डिमेरिट प्वॉइंट भी मिला था। अब अगर ऐसा वाकया दोबारा हुआ तो फिर रावलपिंडी में एक साल के लिए इंटरनेशनल मैचों के आयोजन पर पाबंदी भी लग सकती है।

हमें आगे बढ़ने के लिए तेज पिचें बनानी होंगी - शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी के मुताबिक अब उस मानिसकता से बाहर निकलना होगा जहां हम अपने घरेलू मैदानों में स्पिन फ्रेंडली विकेटें बनाते थें। अब हमें तेज पिचें बनानी होंगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,

इस वक्त हम एक अलग प्लान पर काम करेंगे। हम एक मीटिंग करेंगे और उसमें अब्दुल रज्जाक समेत बाकी लोगों की भी प्रतिक्रियाएं लेंगे। हमारे दिमाग में हमेशा ये क्यों रहता है कि हम टर्निंग विकेट बनाएंगे। हम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी पिचें बनाने में सक्षम हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में कई ऐसी पिचें हैं जहां पर आपको उस तरह की क्रिकेट खेलने को मिलती है। इसलिए पुराने मॉडल पर टिके रहने के बजाय हम अलग-अलग चीजें ट्राई कर सकते हैं। जब तक हम ये बदलाव नहीं करेंगे दुनिया में नंबर एक या नंबर दो की रैंकिंग पर नहीं आएंगे।

आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट का नया अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। अब्‍दुल रज्‍जाक और राव इफ्तिकार अंजुम पैनल के अन्‍य सदस्‍य हैं जबकि प्रबंधन समिति के सदस्‍य हारून राशिद संयोजक के रूप में काम करेंगे।

Quick Links