ILT20 3rd Season Opening Ceremony Bollywood Star: इंटरनेशनल लीग टी20 का तीसरा सीजन 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इस दौरान क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। ओपनिंग सेरेमनी में शाहिद कपूर, सोनम बाजवा और पूजा हेगड़े परफॉर्म करने वाली हैं। बॉलीवुड के ये फेमस सितारे अपने डांस मूव्स के जरिए दुबई के फैंस को भरपूर एंटरटेन करेंगे। लोकल टाइमिंग के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी।
ILT20 लीग के तीसरे सीजन को ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स करेंगे परफॉर्म
फैंस के लिए स्टेडियम के गेट्स शाम 4 बजे से खोल दिए जाएंगे। जो फैंस इस आयोजन का मजा स्टेडियम में जाकर नहीं ले सकते, वो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसका लुत्फ उठा पाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी को बॉलीवुड के प्रोडूसर और एक्टर जैकी भगनानी और रिद्धिमा पाठक होस्ट करते नजर आएंगे।
ओपनिंग सेरेमनी पर जबरदस्त आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन MI एमिरेट्स का सामना दुबई कैपिटल्स से होगा। ये मैच लोकल टाइमिंग के अनुसार 7.15 से शुरू होगा।
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में इस बार फिर से 6 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं और फैंस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ILT20 के तीसरे सीजन का फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा।
सिकंदर रजा संभालेंगे दुबई कैपिटल्स की कप्तानी
दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स की कप्तानी इस बार जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा संभालेंगे। वह पिछले दो सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को हटाकर रजा को ये जिम्मेदारी सौंपी है। रजा की कोशिश इस बार अपने नेतृत्व में टीम को पहली बार खिताब जिताने की होगी।
वहीं, मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी MI एमिरेट्स की कमान निकोलस पूरन के हाथों में होगी, जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं। पूरन आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहते हैं।