पाकिस्तान के युवा गेंदबाज ने दिखाया अपनी आवाज का जादू, साथी खिलाड़ी ने साझा किया वीडियो 

गाना गाते शाहनवाज दहानी (Photo Courtesy: Hassan ali Twitter)
गाना गाते शाहनवाज दहानी (Photo Courtesy: Hassan ali Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और यहां के खिलाड़ी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज खेलते हुए श्रीलंका को उसी के घर पर मात दी। वहीं इस सीरीज के बाद पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। दहानी इस वीडियो में आतिफ असलम के द्वारा गाये गए एक गीत के बोल गा रहे हैं।

शाहनवाज दहानी बने सिंगर

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शाहनवाज दहानी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहनवाज दहानी 'जब कोई बात बिगड़ जाए' की चंद लाइन गाते हुए नजर आ रहे हैं। दहानी ने इस गाने की लाइन 'हो चांदनी जब तक रात गाया।' हसन अली ने दहानी का यह वीडियो शेयर कर इस पर कैप्शन में लिखा कि न्यू सिंगर इन द हाउस।

हसन अली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस इस वीडियो को देख शाहनवाज दहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दहानी के इस वीडियो में म्यूजिक टीम भी नजर आ रही है।

आपको बता दें कि शाहनवाज दहानी पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह पाकिस्तान ए टीम के लिए हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप 2023 में खेलते नजर आए थे। दहानी आखिरी बार पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 11 अक्टूबर 2022 को खेलते नजर आए थे। उन्होंने यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। गौरतलब है कि दहानी ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में दो वनडे मुकाबले खेले हैं। वहीं, उन्होंने 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में एक विकेट और टी20 में आठ विकेट दर्ज हैं। उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now