पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन (PSL 202) की शुरुआत के दो दिनों बाद ही मुल्तान सुल्तांस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम में प्रमुख तेज गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी गेंदबाजी वाले हाथ की इंडेक्स फिंगर के चोटिल होने की वजह से शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज को यह चोट 13 फरवरी को आठवें सीजन के पहले मैच में लगी, जब लाहौर कलंदर्स के सिकंदर रजा ने एक तेज शॉट खेला और गेंद दहानी के गेंदबाजी वाले हाथ में लग गई।
शाहनवाज दहानी ने बाद में स्कैन करवाया और उससे उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसकी वजह से अब उन्हें शेष टूर्नामेंट मिस करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि यह गेंदबाज दो महीने तक मैदान से दूर रह सकता है।
मुल्तान सुल्तांस ने एक ट्वीट करते हुए दहानी के बाहर होने की जानकारी दी और उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनायें भी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
शाहनवाज दहानी के गेंदबाजी वाले हाथ की इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर के कारण वह #HBLPSL8 से बाहर हो गए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही टीम के साथ वापस आएंगे।
शाहनवाज दहानी गेंदबाजी इकाई में सुल्तांस की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2021 में पीएसएल में डेब्यू किया और तत्काल प्रभाव छोड़ा। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 20 विकेट लिए और पीएसएल के एक संस्करण में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके बाद उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिली और उन्होंने नवंबर 2021 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया। वह अब तक दो वनडे और 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
हालाँकि, मुल्तान सुल्तांस ने अभी तक किसी भी गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि दहानी के रिप्लेसमेंट के रूप में किसे मौका मिलता है।