आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए जमकर बोली लगी और गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। गुजरात ने 7 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर शाहरुख को खरीदा। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज ने अपने बैटिंग क्रम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए पांचवें या छठे नंबर की पोजिशन सही रहती है लेकिन टीम जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी, उसे वो अच्छी तरह से निभाएंगे। इसके अलावा शाहरुख ने ये भी कहा कि वो डेविड मिलर के बहुत बड़े फैन रहे हैं।
शाहरुख़ खान का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था और सबसे पहले बोली उनकी पुरानी टीम पंजाब ने उनके लिए बोली लगाई। इसके बाद गुजरात टाइटन्स ने मोर्चा संभाला और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंत में गुजरात ने 7 करोड़ 40 लाख की बोली लगाकर शाहरुख़ खान को अपनी टीम में शामिल कर लिया। शाहरुख़ खान को एक फिनिशर के रूप में जाना जाता है और वो निचले क्रम में बैटिंग करते हैं।
मैं डेविड मिलर की तरह खेलने की कोशिश करुंगा - शाहरुख खान
गुजरात टाइटंस टीम में शामिल किए जाने के बाद शाहरुख खान ने खुद के लिए लगी महंगी बोली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जिस तरह से गुजरात टाइटंस की टीम खिलाड़ियों को बैक करती है, मैं वहां पर काफी कंफर्टेबल रहुंगा। मैं छठे या सातवें नंबर पर खेलुंगा। मैं डेविड मिलर का फैन रहा हूं। वो बड़े मैचों में टीम को जीत दिलाते हैं। जिस तरह से उन्होंने गुजरात टाइटंस और साउथ अफ्रीका के लिए खेला है वो दबाव में भी काफी शांत रहते हैं। मैं इसी तरह से खेलने की कोशिश करुंगा। दिनेश कार्तिक ने सबसे पहले तमिलनाडु टीम में फिनिशर के तौर पर मेरा प्रयोग किया था। उन्होंने कहा था कि फिनिशर को अपने व्यक्तिगत स्कोर की परवाह नहीं होती है। 5वें या छठे नंबर पर बैटिंग काफी बेहतरीन होगी लेकिन मैं किसी भी रोल के लिए तैयार हूं। मैं गेंदबाजी भी अच्छी कर रहा हूं और ये एक एडवांटेज होगा।