नीदरलैंड्स के खिलाफ 374 रन बनाने के बावजूद वेस्टइंडीज ने गंवाया मैच तो इस दिग्गज ने कह दी ये बड़ी बात

वेस्टइंडीज को मिली करारी हार (Photo - ICC)
वेस्टइंडीज को मिली करारी हार (Photo - ICC)

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में सुपर ओवर में अपनी टीम को मिली हार के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। शाई होप के मुताबिक टीम इस हार के लिए खुद ही जिम्मेदार है। उन्हें गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने खराब गेंदबाजी की।

Ad

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर सबको चौंका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने भी 374 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें नीदरलैंड्स के बल्लेबाज लोगन वैन बीक ने इतिहास रचते हुए जेसन होल्डर के खिलाफ 30 रन जड़ दिए और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी। वैन बीक ने जेसन होल्डर के खिलाफ 6 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ 30 रन बना डाले। विंडीज टीम को मुकाबला जीतने के लिए 31 रन बनाने थे लेकिन 5 गेंदों पर केवल 8/2 के स्कोर पर सिमट गई।

हमें गेंदबाजों से काफी उम्मीद थी - शाई होप

शाई होप अपनी टीम को मिली इस हार से काफी निराश हैं और उन्होंने गेंदबाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मैच के बाद उन्होंने कहा,

इस हार के जिम्मेदार हम खुद ही हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि 375 रन बनाने के बावजूद हम हार गए। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि इतने रन पर्याप्त हैं। मुझे गेंदबाजों से काफी उम्मीद थी कि वो अपना काम करेंगे लेकिन वो नहीं कर पाए। हम मैच हार गए और हमें और बेहतर करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज को इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications