वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) के कप्तानी की शुरूआत काफी जबरदस्त तरीके से हुई है। उन्होंने कप्तान के तौर पर पहले वनडे मैच में ना केवल शतक लगाया बल्कि टीम ने भी बेहतरीन जीत हासिल की। शाई होप के मुताबिक उनकी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि इस साल ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों में जीत हासिल की जाए।
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 48 रनों से हरा दिया। बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बवुमा की धुआंधार शतकीय पारी के बावजूद 41.4 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई।
कप्तान शाई होप ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया। होप ने सिर्फ 115 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। यही वजह रही कि टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल रही।
मुझे खिलाड़ियों से काफी बेहतरीन सपोर्ट मिल रहा है - शाई होप
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक शाई होप ने कहा 'मीटिंग में हम लोग यही बात करते हैं कि हमें ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट मुकाबले जीतने हैं। 2022 हमारे लिए उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से हम कोशिश कर रहे हैं कि इस साल चीजें बेहतर हों। मैं अपनी टीम के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। मुझे हर एक तरफ से सपोर्ट मिल रहा है। मैदान में जो खिलाड़ी रहते हैं उनसे भी और जो खिलाड़ी बाहर रहते हैं उनसे भी मुझे काफी सपोर्ट मिलता है। मुझे अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाना है और जब चमकने का समय आएगा तो मैं वो भी करुंगा।'